Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

बंद कमरे में मिली नए नवेले दूल्हे-दुल्हन की खून से सनी लाश..रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे पति ने ही कांड को दिया अंजाम

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के टिकरापारा इलाके में मैरिज रिसेप्शन में नए नवेले पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दूल्हे ने पहले अपनी दुल्हन को धार-धार चाकू से मौत के घाट उतारा फिर उसने खुद को चाकू से मारकर ख़ुदकुशी कर ली है।

विज्ञापन..

रायपुर में सनसनीखेज वारदात

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह दिल दहलाने वाली वारदात टिकरापारा के मोतीनगर में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी। हालांकि दो दिन पहले दोनों की शादी हुई थी, ऐसे में हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। सोमवार की रात दोनों की खून से लथपथ डेड बॉडी घर पर मिली हैं।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बताया जा रहा है कि, पति ने अपनी नई नवेली पत्नी के छाती पर वार किया है। वही पति की गर्दन पर भी बड़ा जख्म का निशान है। ये भी माना जा रहा है पति-पत्नी के बीच विवाद में पहले पति ने युवती पर चाकू से वार किया फिर लड़की ने भी उसपर हमला किया होगा और दोनों की मौत हो गई। ये वारदात रायपुर के संतोषी नगर इलाके से लगे ब्रिज नगर का है।

मैरिज रिसेप्शन के लिए हो रहे थे दोनों रेडी..

24 साल का असलम 2 दिन पहले ही दूल्हा बना था। राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानों के साथ असलम का निकाह 19 फरवरी को हुआ था। बृज नगर स्थित मकान के कमरे से दोनों की लाश मिली है। ये मकान असलम का ही था। इलाके में दोनों की लाश मिलने के बाद दहशत का माहौल है।

 पति ने धार चाकू से पहले पत्नी की हत्या..फिर खुद को भी मारा चाकू

असलम को किसने मारा और उसकी पत्नी कहकशा की हत्या किसने की यह सवाल का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। CSP राजेश चौधरी ने बताया कि दोनों ने कमरा अंदर से बंद किया था और चीखनें की आवाज के बाद दोनों मृत मिले। घटना कैसे घटी इसकी जांच पुलिस कर रहे हैं। कमरे में असलम और कहकशा ही मौजूद थे। दोनों रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे थे। तभी चीखने की आवाज आई।

घर पर मौजूद असलम की मां ने दरवाजा खोलने की कोशिश की मगर दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से वह दरवाजा खोल ना सकी। इसके बाद नई नवेली बहू की चिल्लाने की आवाज सुनकर असलम की मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो असलम फर्श पर चित पड़ा हुआ था और बेड पर कहकशा की लाश पड़ी हुई थी। पूरा कमरा खून से लतपथ था।

प्रारंभिक तौर पर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अफसरों ने कहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद एक दूसरे पर हमला करने के हालात बने होंगे। दूल्हे के पास मौजूद खंजर नुमा चाकू से असलम ने पहले कहकशा पर वार किया होगा। कहकशा की सीने पर बड़ा घाव है उसकी बांह भी काटने की कोशिश की गई है। बेड पर खून बिखरा हुआ था। असलम की गर्दन पर चाकू से वार है और उसकी जांघ पर भी।

पुलिस अंदेशा लगा रही है कि पहले असलम ने पत्नी पर वार किया होगा इसके बाद बीच बचाव में कहकशा ने भी असलम को चाकू मारा होगा । कमरे से ही पुलिस को चाकू भी मिला है फिलहाल असलम का घर सील कर दिया गया है। बुधवार की सुबह फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच करेगी। दोनों के शव जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजे गए हैं। मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

The blood-soaked corpse of the newly wed bride and groom found in a closed room .

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!