Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

ठेलकाडीह क्षेत्र में हुई लाखो की लूट का खुलासा: एक नाबालिग सहित 5आरोपी गिरफ्तार..

ठेलकाडीह क्षेत्र में हुई लाखो की लूट का खुलासा एक नाबालिग सहित 5आरोपी गिरफ्तार.
खबर शेयर करें..

ठेलकाडीह क्षेत्र में हुई लाखो की लूट का खुलासा: एक नाबालिग सहित 5आरोपी गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहसपुर दल्ली के पास बीते 25 अक्टूबर को राजनांदगांव के व्यवसाई के साथ हुए लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों सहित एवं नाबालिग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, पूरे मामले का खुलासा आज एसपी त्रिलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. Crime News

विज्ञापन..

पूरा मामला खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है जहां बीते 25 अक्टूबर को पीड़ित झूमर सिंह जो कि सीमेंट का पैसा वसूल कर गंडई से राजनांदगांव जा रहा था जहां कलकसा चौक से पहले उसके साथ लगभग 7लाख 80हजार रुपए की लूट हो गई थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने ठेलकाडीह थाना में थी .वहीं घटना के बाद से लगातार पुलिस पूरे मामले में अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही थी. Crime News

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसमें पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और लूट की घटना के 5 आरोपी जिसमें एक नाबालिग शामिल है हो गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले का खुलासा खैरागढ़ एस पी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. पकड़े गए आरोपीयो में से ईश्वर साहू पूरे मामले का मास्टर माइंड है जो गंडई में जिस दुकान से पीड़ित पैसे वसूली करने जाता था.

Crime News : उसके घर में ही किराएदार था जिसने रेकी कर पूरी घटना की रूपरेखा तैयार की थी. जिसके बाद ईश्वर साहू ने अपने अन्य साथी मिथिलेश वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा,सुनील वर्मा और एक नाबालिग के साथ मिल कर इस लुट की वारदात को अंजाम दिया.ठेलकाडीह क्षेत्र में हुई लाखो की लूट का खुलासा एक नाबालिग सहित 5आरोपी गिरफ्तार.

पुलिस की माने तो आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले अपने मोबाइल फोन एक जगह रख दिए थे जिसके बाद पुलिस ने हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंचे. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5लाख 7हजार रुपए नगद ,एक बाइक और दो मोबाइल फोन जप्त किए हैं.जप्त की गई मशूरका की कीमत लगभग 8लाख 86हजार 380रुपए है. Crime News

The Thelkadih area Robbery of Lakhs of Rupees revealed: 5 Accused including a Minor Arrested. Crime News




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें