सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज सुबह रेल हादसा हुआ है. सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी हुए हैं. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव टीम पहुंची है. यह हादसा सुबह 5:45 बजे के करीब हुआ है.
यह ट्रेन हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ है. हादसे में जो चार कोच पटरी से उतरे हैं, उनमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम ही थी. अचानक ही तेज झटका महसूस हुआ. सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए. ट्रेन को ड्राइवर ने तत्काल रोक दिया. कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतरे तो देखे कि चार कोच पटरी से उतर गए हैं.
हादसे वाली जगह पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे
एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उन्हें भी कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा है. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस भी पहुंची है. बचाव कार्य जारी है. हादसे के संबंध में यात्रियों से भी जानकारी ली जा रही है.
अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे की जांच की जाएगी. क्या ट्रेन की पटरी में कोई समस्या थी या ड्राइवर की किसी चूक से ये हादसा हुआ, इस बात की जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रेन में कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए आगे की यात्रा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है.
ट्रेनों की आवाजाही बाधित
इस हादसे के बाद हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जब तक ट्रेन की बोगियों को वापस पटरी पर नहीं लाया जाता, तबतक इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है. जल्द ही इस रूट से भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. Secunderabad-Shalimar Express
VIDEO | West Bengal: Few coaches of 22850 Secundrabad-Shalimar Express derail in Howrah. More details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Sr3ltPVAqw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2024
Four coaches of Secunderabad-Shalimar Express derailed, several passengers injured