Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested liquor smuggler
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// उच्च अधिकारियों के लगातार प्रयास एवं निर्देश पर गंडई एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना गंडई के उप निरीक्षक दिनेश पुरेना के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा 31 जनवरी को टाउन एवं देहात भ्रमण हेतु रवाना होने के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी एक व्यक्ति को बिक्री करने के लिये शराब ले जाते शराब भठ्ठी रोड नहर ढ़ाबा के सामने पकडा गया।Police arrested liquor smuggler

विज्ञापन..

आरोपी से पूछताछ कर मौके पर ही शराब बिक्री के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने अपेक्षा किया गया जिसके द्वारा अपना नाम शकील बेग पिता वशीर बेग उम्र 19 साल निवासी मगरकुण्ड थाना मोहगांव का रहने वाला बताया। शराब बिक्री के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये, जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब 16 पौवा सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ मिला, कुल जुमला 2.88 बल्क लीटर किमती 1280/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर थाना गंडई में अपराध की धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!