छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले में इन दिनों हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हो रही हत्या से पुलिस को भी इंवेस्टीगेशन में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है. 19 मई को शहर से लगे देवारीभाट में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है कि सप्ताह भर के भीतर एक और हत्या हो गई.
कहासुनी के बाद डंडे से पीटकर हत्या..
जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ थानांतर्गत ग्राम कुकुरमुडा में 26 मई को रात्रि साढ़े सात बजे के आसपास एक व्यक्ति के साथ मृतक गणेश निषाद उम्र 24 साल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि उक्त व्यक्ति वहां से निकल गया और कुछ देर बाद डंडा लेकर वही फिर पहुंच गया जहाँ झगड़ा हुआ था वहाँ गणेश पहले से मौजूद था फिर क्या उक्त व्यक्ति ने गणेश के ऊपर एक के बाद एक डंडे से वार किया.
नागपुर में रहता था मृतक
जिससे मौके पर ही गणेश निषाद की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर हत्यारा मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने अपने कस्टडी में लिया है. बताते है कि मृतक गणेश निषाद जो कि नागपुर में रहता था और वही इनका कारोबार चल रहा था. गणेश नागपुर में जेसीबी चलाने का काम करता था. दो माह पहले पिता की मौत हो जाने के बाद वर्तमान में गाँव कुकुरमुड़ा में ही रह रहा था. इधर खैरागढ़ पुलिस को सुचना मिलते ही गाँव कुकुरमुड़ा पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कर परिजनों सौप दिया गया है. बहरहाल खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गांव में कोई कुछ कहने तैयार नहीं थे..
जानकारी आई है की गांव के ही एक युवक के द्वारा डंडे से मारते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा लेकिन जिस युवक ने डंडे से वार किया है उसके द्वारा धमकी दी गई है कि यदि किसी के द्वारा पुलिस को बताया गया तो उसकी भी जान खतरे में है इस वजह से कोई बयान देने तैयार नहीं हो रहा है.