तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’
कंगना उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘डाकू महाराज’ 2 जनवरी को तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है।

इस फिल्म ने दुनियाभर में 165 करोड़ रुपए कमाए हैं। तेलुगु सिनेमा का दिल जीतने के बाद अब ‘डाकू महाराज’ हिंदी में भी आने वाली है। ये फिल्म 24 जनवरी को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जानकारी
इसकी जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। हिंदी रिलीज के बारे में नंदामुरी बालकृष्ण ने कहा… ‘फैंस का प्यार और प्रतिक्रिया वाकई में अच्छी रही। ‘डाकू महाराज’ एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं उत्साहित हूं कि यह अब पूरे भारत में हिंदी दर्शकों तक पहुंच रही है।’
वहीं इस फिल्म को लेकर उर्वशी ने कहा… डाकू महाराज’ में काम करना एक ना भुलाने वाला सफर रहा है। फिल्म में एक्शन ड्रामा और इमोशन बहुत ज्यादा हैं और मुझे यकीन है कि हिंदी दर्शक इसे दक्षिण के बराबर ही स्वीकार करेंगे। मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।’ बॉबी कोली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।
After Telugu, ‘Daku Maharaj’ will now be released in Hindi theatres too
