मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 नागपुर // छतीसगढ़ी समाज सांस्कृतिक मंडई समारोह समिति डिप्टी सिग्नल नागपुर द्वारा विगत 41 वर्षों से समारोह समिति डिप्टी सिग्नल नागपुर के तत्वधान में आयोजित तीन दिवसीय छतीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं मंडई कार्यक्रम में 27 की संध्या छतीसगढ़ी फिल्मो से जुड़े महान विभूतियो में फिल्मो के पीआरओ रायपुर निवासी दिलीप नामपल्लीवार को शाल श्रीफल स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
इस 3 दिवसीय संस्कृति आयोजन में 26 जनवरी को महादेव हिरवानी का धरोवर एवं 27 को छत्तीसगढ़ की लोक गायिका छाया चंद्राकर द्वारा संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया व 28 जनवरी छत्तीसगढ़ के सुप्रशिद्ध संचालक युगल किशोर साहू द्वारा संचालित कार्यक्रम करी बदरिया का आयोजन किया गया।
इस पूरे आयोजन में समिति के अध्य्क्ष केवल साहू ,ईश्वर कावरे, सचिव विष्णु वर्मा, धनराज साहू, जगदीश सोल्हासिंगार व कार्यक्रम में संगीत फोटोग्राफी में सर्वा ब्रदर्स की महती भूमिका रही।