Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा

फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
खबर शेयर करें..

मुंबई  (वीएनएस)। आखरी गुलाम, अजूबा, विश्वात्मा जैसे कई फिल्म्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनम हालांकि काफी समय से फ़िल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस की दिलकश अदा उन्हें आज भी सभी को अपना दीवाना बनाने में उतनी ही कुशल हैं, जितना कि तब थी जब वह सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग से अपना जादू दिखाती थी। उन्होंने हालही में वाइट को-ऑर्ड में कैमरा के सामने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। जिसमें वह किसी हसीना से कम नहीं नज़र आ रहीं थी।

गोविंदा और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने वाइट को-ऑर्डस के साथ प्रिंट्स का सहारा लिया। वह इस बेहद खूबसूरत को-ऑर्डस में काफी रीगल लग रहीं थी। उन्होंने अपने इस ऑउटफिट को कैंपेन किटन हील्स के साथ पेयर किया। उन्होंने इस लुक के साथ लेयर्ड नेकपीस के साथ खूबसूरत ब्रेसलेट एक्सेसरीज के रूप में पहना। एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड मेकअप, वेवी ट्रेसेस और कोल आईज के साथ कंप्लीट किया। साथ ही उन्होंने वाइट बैग के साथ शटरबग्स के सामने पोज़ भी किया।

विज्ञापन..

सोनम अपने कई रोल्स के लिए जानी जाती हैं लेकिन अजूबा और विश्वात्मा में अपने वर्सटाइल रोल्स को निभाने की क्षमता देते हुए उन्होंने सभी को अपने टैलेंट की पहचान दी। एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा से सभी को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..