Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

फैमिली फंक्शन में दिल्ली गए फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल में अचानक निधन

खबर शेयर करें..

अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में निधन हो गया। वे 66 साल के थे।  वे दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने आए थे, जहां रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

विज्ञापन..

फिलहाल उनका शव दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में रखा है। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से मुंबई ले जाया जाएगा। आज दोपहर 3:00 से 6:00 के बीच वर्सोवा में श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

7 मार्च को जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित की गई होली पार्टी में सतीश कौशिक शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्‌ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।’

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

 कई फिल्मों में साथ काम करने वाले अनुपम खेर ने दी ये जानकारी

अनुपम खेर और सतीश कौशिक ने एक साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय सीखा. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जमाई राजा, राम-लखन जैसी फिल्मों में इन दोनों अभिनेताओं की कॉमिक टाइमिंग ने लोगों को खूब हंसाया. मिस्टर इंडिया में ‘कैलेंडर’ और दीवाना मस्ताना में ‘पप्पू पेजर’ का रोल निभाने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. अभिनेता गोविंदा के साथ भी उनकी जोड़ी काफी मशहूर रही. ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. 2016 में आई ‘उड़ता पंजाब’ में ‘तायाजी’ का रोल सतीश कौशिक ने ही निभाया.

अभिनय के साथ सतीश कौशिक ने फिल्म निर्देशन, स्क्रिप्ट और डायलॉग राइटिंग भी की. फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘वादा’, ‘तेरे नाम’ और ‘तेरे संग’ का उन्होंने निर्देशन किया. इनमें ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘तेरे नाम’ काफी चर्चित रहीं. 1983 में आई यादगार फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के डायलॉग सतीश कौशिक ने ही लिखे थे.

अभी तुम्हारी बारी नहीं थी सतीश- जावेद अख्तर

सतीश कौशिक और जावेद अख्तर काफी करीबी दोस्त थे. हाल ही में उन्होंने साथ में होली मनाई थी और उनका लास्ट पोस्ट भी इसी बारे में था. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”गर्मजोशी, प्यार और ह्यूमर से भरपूर सतीश लगभग चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे. वह मुझसे बारह साल छोटे थे. सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी.

गृहमंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति”.

अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि

अजय देवगन ने एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली. मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है. उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया. जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. RIP सतीश जी🙏.”

11 बजे शुरू होगा पोस्टमार्टम

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल  हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है. दिन में करीब ग्यारह बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा. जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके बाद उनकी बॉडी को मुंबई ले जाया जाएगा.

 

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!