Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

2023 में प्रभास पर लगा हुआ है 1300 करोड़ का ‘बड़ा दांव’

खबर शेयर करें..

मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 // प्रभास की इस साल केवल एक फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अगले साल प्रभास कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। इसमें 600 करोड़ के बजट में बन रही ‘आदिपुरुष’ सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही खबर आई है कि वह 2024 में एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट में भी काम करेंगे, जिसे ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल प्रोडॺूस कर रहे हैं। हालांकि, अभी फिल्म के दूसरे कलाकारों और स्क्रिप्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

‘राजा डीलक्स’ की शूटिंग

Sachin patel study point

प्रभास इन दिनों निर्देशक मारुति की ‘राजा डीलक्स’ की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही फिल्म के सेट पर चिल करते हुए प्रभास की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे मारुति से बात कर रहे हैं। फिल्म में वह मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। मालविका मोहनन फिल्म की लीडिंग लेडी भी होंगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

संजय दत्त ने इस साल दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के ‘अधीरा’ के किरदार से डेब्यू किया है। संजय के काम को दक्षिण के निर्देशकों से खूब प्रशंसा मिल रही है। चर्चा है कि संजय को मारुति ने अपनी इस फिल्म में प्रभास के साथ कास्ट किया है। फिल्म में संजय खलनायक नहीं होंगे, लेकिन उनका रोल स्क्रिप्ट के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण बताया जा रहा है। प्रभास ने मारुति की इस फिल्म का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा भी शूट कर लिया है। फिल्म भारत में ही शूट होगी।

अमिताभ-दीपिका संग करेंगे काम

प्रभास 2023 में बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ धमाकेदार शुरुआत करेंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ प्रशांत नील निर्देशित बजट 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट की ‘सालार’ है। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट की ‘प्रोजेक्ट के’, निर्देशक ओम राउत की सैफ अली खान, कृति सनोन स्टारर 600 करोड़ रुपए के बजट वाली ‘आदिपुरुष’ हैं। इनके अलावा, प्रभास के पास सिद्धार्थ आनंद की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म पाइपलाइन में है।


Ⓢ︎ⓞ︎ⓤ︎ⓡ︎ⓒ︎ⓔ︎.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!