Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल..6 जनवरी को होगा शुरू 282 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

Jaipur International Film Festival
खबर शेयर करें..

मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 जयपुर// जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ( Jaipur International Film Festival ) द्मजिफद्य को छह जनवरी को महाराणा प्रताप सभागार में पर्दा उठेगा। उद्घाटन समारोह में रेड कारपेट पर दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम होंगे। जिनके निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चवक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे। इसी के साथ स्क्रीनिंग से पहले ही उद्घाटन के दिन ही सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवॉर्ड वितरित कर दिए जाएंगे। Jaipur International Film Festival.

सात जनवरी से देख सकेंगे फिल्म

जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि मालवीय नगर स्थित मल्टीप्लेक्स में बेस्ट फिल्में देखने का ऑप्शन फिल्म प्रेमियों को सात जनवरी से मिल जाएगा। 6 जनवरी को उद्घाटन के बाद 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी। Jaipur International Film Festival  इसे भी पढ़ेदिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना…कार ने लड़की को 4 KM तक घसीटा.. नग्न अवस्था में लाश मिली

Sachin patel study point

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!