Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

  साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन

खबर शेयर करें..

Mahesh Babu Father Demise:  साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) का निधन हो गया है। वो जाने माने तुलुगू एक्टर थे। उन्हें साल 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) का आज सुबह निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। बता दें कि कुछ ही महीनों पहले महेश बाबू की माता का भी निधन हो गया था। कृष्णा घट्टामनेनी को 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। कृष्णा घट्टामनेनी कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी।

Sachin patel study point

महेश बाबू के पिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

महेशा बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें इंडस्ट्री में सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की खबर से मातम पसरा हुआ है। तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखऱ राव ने उनके निधन पर शोक जताया है। राव ने कृष्णा के फिल्म इंडस्ट्री के योगदान को याद किया। वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दिग्गज एक्टर कृष्णा के निधन पर दुख जताया है। महेश बाबू के पिता के निधन की खबर सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स टॉलीवुड के दिग्गज स्टार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


source


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!