इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘आरआरआर’ ( RRR ) भारत के बाद अब विदेश में भी धूम मचा रही है। एस एस राजामौली ( ss Rajamouli ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने जापान में सारे पुराने रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। 21 अक्टूबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम चरण ( ram charan ) और जूनियर एनटीआर ( junior NTR ) स्टारर इस फिल्म ने नया रिकॅार्ड कायम किया है।
जापान के 44 शहरों, राज्यों में 209 स्क्रीनों और 31 इमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 दिनों में जापान की करेंसी के मुताबिक 180 मिलियन की कमाई की है। इसी के साथ ने आमिर खान ( amir khan ) स्टारर ‘3 इडियट्स’ ( 3 idiots ) को पछाड़कर एक नया रिकॅार्ड कायम किया है। जापान में ‘3 इडियट्स’ की लाइफटाइम कमाई 170 मिलियन जपीवाई है।
वहीं ‘आरआरआर’ ने अभी तक 180 मिलियन जेपीवाई कमा लिए हैं और अभी भी कमाई जारी है। आंकड़ों के अनुसार यह मूवी ‘3 इडियट्स’ को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है। अब देखना होगा की आने वाले हफ्तों में यह मूवी कितनी कमाई करती है।