Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

सावधान : गोरी त्वचा की चाह..फेस क्रीम में ज्यादा ‘मर्करी’ के कारण तीन महिलाओं की किडनी खराब

खबर शेयर करें..

सावधान : गोरी त्वचा की चाह..फेस क्रीम में ज्यादा ‘मर्करी’ के कारण तीन महिलाओं की किडनी खराब

@khabar 24×7 मुंबई// चेहरा निखारने वाली क्रीम से सावधान होने की जरूरत है। इसमें मौजूद सीमा से ज्यादा मर्करी (पारा) खतरनाक साबित हो सकती है। ताजा मामला अकोला की मां बेटियों का है। गोरी त्वचा के लिए छोटी बेटी ब्यूटीशियन से खरीदी क्रीम का इस्तेमाल करती थी। इससे तीनों की किडनी में सूजन आ गई।

विज्ञापन..

कई बीमारियों का खतरा

नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. तुकाराम जमाले के अनुसार पारे की ज्यादा मात्रा से त्वचा तो गोरी हो जाती है, मगर कई दूसरी बीमारियां जकड़ लेती हैं। जीरो मर्करी वर्किंग ग्रुप ने 2019 में 12 देशों में 158 क्रीम का अध्ययन किया था। इनमें से 96 क्रीम में मर्करी का स्तर प्रति 10 लाख पार्ट में 40 से 1.30 लाख तक मिला। भारत में रोक के बावजूद सेहत से खिलवाड़ करने वाली फेस क्रीम बेची जा रही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हजारों गुना ज्यादा मर्करी 

मां-बेटियों की समान बीमारी पर डॉक्टर को संदेह हुआ। जांच में पता चला कि क्रीम में तय सीमा से ज्यादा मर्करी से किडनी में सूजन आई है। मर्करी की तय सीमा 10 लाख में एक पार्ट (अंश) की तुलना में हजारों गुना ज्यादा थी। एक बेटी के शरीर में मर्करी का स्तर 46 मिला, यह सात से नीचे होना चाहिए। mercury


source.

Caution: Desire for fair skin…kidneys of three women got damaged due to excess mercury in face cream




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक