BSNL ने Skypro से मिलाया हाथ..अब देखिए टीवी चैनल्स बिना Set Top Box
नई दिल्ली // BSNL ने IPTV सर्विस प्रोवाइडर Skypro के साथ स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत बीएसएनएल स्काईप्रो के साथ मिलकर कस्टमर्स को एडवांस टेलीविजन और इंटरनेट एक्सपीरियंस प्रोवाइड करवाएगा। Set Top Box
दरअसल BSNL यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिंयस देने के लिए लगातार अपनी स्ट्रेटजी पर काम कर रहा है। इसी स्ट्रेटजी के चलते अब BSNL ने स्काईप्रो के साथ हाथ मिलाया है।
BSNL और Skypro की पार्टनरशिप का मेन रीजन कस्टमर्स को डिजिटल एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराना है। इस पार्टनरशिप के तहत IPTV सर्विस की हेल्प से कस्टमर्स को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी। Set Top Box
कस्टमर्स को होगा इस पार्टनरशिप से फायदा
BSNL और Skypro की पार्टनरशिप कस्टमर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी। पार्टनरशिप के बाद BSNL कंज्यूमर्स को स्काईप्रो की IPTV सर्विस मिलेगी। इस सर्विस के तहत आपको 500 HD/SD/Live टीवी चैनल्स मिलेगें। इसके साथ ही कंपनी 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी प्रोवाइड करवाएगी।
वैसे BSNL ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर भी काम कर रहा है, जिसमें वैल्यू-एडेड सर्विस दी जाती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये पार्टनरशिप कस्टमर्स के लिए पॉजिटिव साबित होगी। पार्टनरशिप को लेकर BSNL की तरफ से CGM पंजाब सर्किल ने बताया कि, 28 नवंबर को, CMD रॉबर्ट रवि जी की तरफ से हमारी नई इंटरनेट टीवी सर्विस की शुरुआत की गई है। इसमें IPTV प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी दिया जाता है।
ये सर्विस पॉपुलर चैनल्स का एक्सेस देती है, जिसमें Colors, Zee Star और स्पोर्ट्स चैनल्स मिलते हैं। इसके लिए किसी सेट टॉप बॉक्स की भी जरूरत नहीं है। टेस्टिंग के बाद इसे चंडीगढ़ में शुरू किया जा रहा है। शुरुआत में इसके 8 हजार कस्टमर्स हैं। हमारा प्लान सर्विस को इंटरनेशनल लेकर जाने का है। हम नए फीचर का एक्सेस भी कस्टमर्स को देना चाहते हैं। Set Top Box
क्या है Skypro
अब बात आती है कि Skypro आखिर है क्या, तो बता दें कि होम एंटरटेनमेंट के मामले में Skypro का यूजरबेस काफी अच्छा है। इस कंपनी की नींव साल 2019 में रखी गई थी। Skypro ट्रेडिशनल टीवी एक्सपीरियंस को चैलेंज करने वाली कंपनी है और बिना सेट टॉप बॉक्स के यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर कंटेंट प्रोवाइड करवाती है। इससे काफी स्मार्ट तरीके से आप पूरा प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं।
BSNL joins hands with Skypro..Now watch TV channels without Set Top Box .