Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

सरकारी के नाम पर सियासी विज्ञापन..LG ने दिए ‘AAP’ से 97 करोड़ वसूलने के निर्देश

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// दिल्ली के उपराज्यपाल ( LG ) वी.के. सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया है। एलजी का कहना है कि पार्टी ने यह राशि सरकारी विज्ञापन के नाम पर अपना राजनीतिक विज्ञापन करने पर खर्च की। ऐसा कर पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है।

विज्ञापन..

नजीब जंग जब दिल्ली के उपराज्यपाल थे, यह मामला तब का है। सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (सीसीआरजीए) की 2016 की रिपोर्ट पर एलजी ने कार्रवाई करते हुए बताया कि ऐसे विज्ञापनों पर 97.14 करोड़ खर्च किए, जो नियम के अनुरूप नहीं थे। इन विज्ञापनों के लिए 42.26 करोड़ से अधिक का भुगतान किया, वहीं 54.87 करोड़ रुपए और दिए जाने हैं। Political advertisement in the name of government..LG gave instructions to recover 97 crores from ‘AAP’

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!