Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजे जायेंगे हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को

ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजे जायेंगे हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को
खबर शेयर करें..

ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजे जायेंगे हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को इस साल का ज्ञानपीठ सम्मान दिया जाएगा. नई दिल्ली में आज इसकी घोषणा की गई. 

solar pinal
solar pinal

संस्कारधानी में लिया जन्म.. राजधानी में है निवास 

विनोद कुमार शुक्ल रायपुर में रहते हैं. 1 जनवरी 1937 को राजनांदगांव में जन्में विनोद कुमार शुक्ल पिछले 50 सालों से लिख रहे हैं. विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता-संग्रह ‘लगभग जयहिंद’ 1971 में प्रकाशित हुआ था.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उनके उपन्यास नौकर की कमीज, खिलेगा तो देखेंगे, दीवार में एक खिड़की रहती थी हिंदी के श्रेष्ठ उपन्यासों में शुमार होते हैं.

कहानी संग्रह पेड़ पर कमरा और महाविद्यालय भी बहुचर्चित रहे हैं.

इसी तरह लगभग जयहिंद, वह आदमी चला गया नया गरम कोट पहनकर विचार की तरह, सब कुछ होना बचा रहेगा, अतिरिक्त नहीं, कविता से लंबी कविता, आकाश धरती को खटखटाता है, जैसे कविता संग्रह की कविताओं को भी दुनिया भर में सराहा गया है.

बच्चों के लिये लिखे गये हरे पत्ते के रंग की पतरंगी और कहीं खो गया नाम का लड़का जैसी रचनाओं को भी पाठकों ने हाथों-हाथ लिया है.ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजे जायेंगे हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को

दुनिया भर की भाषाओं में उनकी किताबों के अनुवाद हो चुके हैं.

कई सम्मान और पुरस्कार 

कविता और उपन्यास लेखन के लिए गजानन माधव मुक्तिबोध फ़ेलोशिप, रजा पुरस्कार, वीरसिंह देव पुरस्कार, सृजनभारती सम्मान, रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार, दयावती मोदी कवि शिखर सम्मान, भवानीप्रसाद मिश्र पुरस्कार, मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, पं. सुन्दरलाल शर्मा पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके विनोद कुमार शुक्ल को उपन्यास ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ के लिए 1999 में ‘साहित्य अकादमी’ पुरस्कार भी मिल चुका है.

हाल के वर्षों में उन्हें मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर अवार्ड भी दिया गया है.

पिछले ही साल उन्हें पेन अमरीका ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के लिए नाबोकॉव अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया था.

एशिया में इस सम्मान को पाने वाले वे पहले साहित्यकार हैं.

उपन्यास “नौकर की कमीज” पर बनी है फ़िल्म 

विनोद कुमार शुक्ल के उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ पर जाने-माने फ़िल्मकार मणिकौल ने एक फ़िल्म भी बनाई थी.

सुने विनोद जी की रचना…

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Tripti Soni (@triptisoni6194) द्वारा साझा की गई पोस्ट




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!