छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर के नजदीकी ग्राम गोकना में 21 जनवरी रविवार से 24 जनवरी बुधवार तक चार दिवसीय अखंड नवधा रामायण मानसगान का आयोजन ग्राम के नवधा समिति द्वारा किया गया है।
नवधा के संचालक कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन का 37 वा वर्ष है। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रत्येक मानस मंडली को ग्राम के दानदाताओं की ओर से ₹1100, फोटो फ्रेम, श्रीफल, रामायण भेंट, किया जाएगा।
विज्ञापन..
समिति के अध्यक्ष सुदामा साहू, सचिव उमेंदी साहू, कोषाध्यक्ष कुंजलाल मिर्चानी ,उपाध्यक्ष रामा साहू, संचालक कमलेश श्रीवास्तव, मुकेश, चंद्रेश, भरत साहू, नेगी साहू, शक्ति ठाकुर, हेमू साहू, ने अंचल के मानस मंडली को आमंत्रित होने की अपील की है।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..