Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

कोच हरेंद्र सिंह का वादा..प्रशंसकों को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया पक्ष देखने को मिलेगा

कोच हरेंद्र सिंह का वादा..प्रशंसकों को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया पक्ष देखने को मिलेगा Coach Harendra Singh promises that fans will get to see a new side of the Indian women's hockey team
खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // भारतीय महिला हॉकी टीम इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है लेकिन मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने सोमवार को वादा किया कि उनकी खिलाड़ी एक ‘नई टीम’ के रूप में खेलेंगी और 11 नवंबर से यहां शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगी। इस साल अप्रैल में भारत के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए हरेंद्र ने कहा कि टीम ने खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ‘सर्कल’ में अपने संयोजन और निर्णय लेने पर काम किया है।

मेजबान टीम के यहां पहुंचने के बाद हरेंद्र ने कहा, ‘प्रत्येक टीम ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ आएगी और हमने पिछले पांच महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तैयारी में बिताए हैं। हमने सर्कल में संयोजन और निर्णय लेने जैसे क्षेत्रों की पहचान की जिसमें सुधार की जरूरत है और उन पर काम किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी प्रशंसकों को इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम का एक नया पक्ष देखने को मिलेगा और वे निराश नहीं होंगे।’’

study point kgh

टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 20 नवंबर तक किया जाएगा और इसमें मौजूदा चैंपियन भारत के अलावा पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम भाग लेगी। भारत अपना अभियान 11 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ शुरू करेगा। टीम इसके बाद 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगी। मेजबान टीम एक दिन के आराम के बाद थाईलैंड (14 नवंबर), चीन (16 नवंबर) और फिर जापान (17 नवंबर) से भिड़ेगी। शीर्ष चार टीम 19 नवंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 20 नवंबर को होगा।कोच हरेंद्र सिंह का वादा..प्रशंसकों को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया पक्ष देखने को मिलेगा Coach Harendra Singh promises that fans will get to see a new side of the Indian women's hockey team

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि टीम ने बेंगलुरू में अपने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अंतिम तीसरे हिस्से में सुधार करने पर काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साइ बेंगलुरू में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। पिछले मुकाबलों में हमें पिच के अंतिम तीसरे भाग में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था इसलिए हमने उस क्षेत्र में सुधार करने पर काफी ध्यान दिया है।’’

Coach Harendra Singh promises that fans will get to see a new side of the Indian women’s hockey team




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?