ग्राम खोखरा में जुआ खेलते 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जांजगीर // जिले में पुलिस ने जुआ और सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी है। इसी क्रम में, जांजगीर पुलिस एवं साइबर टीम ने ग्राम खोखरा में छापेमारी कर 11 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 21,500 रुपये नकद और 52 पत्तियों का ताश बरामद हुआ है।

मामला 16 अक्टूबर 2024 का है, जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा नहर के पास कुछ लोग रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापेमारी की और 11 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास श्रीवास, प्रशांत राठौर, रामशंकर राठौर, रोशन राठौर, कमलेश राठौर, सोनू राठौर, आशिष राठौर, जितेंद्र राठौर, नीलकमल राठौर और सुरेन्द्र राठौर शामिल हैं। ये सभी खोखरा और पुरानी बस्ती जांजगीर के निवासी हैं।
जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जांजगीर थाना में अपराध क्रमांक 796/2024 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद कुल 21,500 रुपये और ताश की पत्तियां सबूत के तौर पर जब्त कर ली गई हैं। पुलिस ने विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई पूरी कर ली है और आगे की जांच जारी है।
