Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

नक्सलियों द्वारा डम्प की गई विस्फोटक सामग्री बरामद..

नक्सलियों द्वारा डम्प की गई विस्फोटक सामग्री बरामद..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ //  गातापार जंगल ( gatapar jangal) क्षेत्र अंतर्गत पुलिस जवानों ने नक्सलियों ( naksal)  द्वारा डम्प की गई विस्फोटक सामग्री बरामद की है, इसके साथ ही माओवाद के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है.

जानकारी अनुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र दुर्ग डॉ. आनंद छाबड़ा व एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गुरुवार 24 नवंबर को पुलिस कैम्प मलैदा की आईटीबीपी एवं डीआरजी खैरागढ़ की संयुक्त टीम एसी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता एवं पुलिस के बीच आपसी सहयोग व विश्वास को सुदृढ़ करने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन करने कार्डन की कार्यवाही कर रहे थे..(khairagarh) नक्सलियों द्वारा डम्प की गई विस्फोटक सामग्री बरामद..

इसी दौरान खम्हारडीह व कौहाबहरा के मध्य जंगली रास्ते में सुरक्षा बलों को ज़मीन के अंदर नक्सलियों का एक डम्प गड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय को दी गई. सुरक्षागत करणों से पुलिस कप्तान द्वारा तत्परतापूर्वक बीडीएस टीम थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के द्वारा तत्काल रवाना किया गया जिसके बाद सावधानीपूर्वक डम्प को निकाला गया. डम्प में विस्फोटक गन पाउडर सहित लोहे के छर्रे, वायर, स्विच बटन, एम सिल एवं नक्सल साहित्य बरामद किया गया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

      इसे भी पढ़े:  अंतरजातीय विवाह : फिर 26 दिन बाद काटा चाकू से पत्नी का गला शव को बोरी में बांध नाले में फेंका


इस दौरान एसी संतोष कुमार सिंह आईटीबीपी मलैदा, थाना प्रभारी गातापार जीतेन्द्र डहरिया, एसआई शक्ति सिंह, एपीसी पटेल प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव, नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी एएसआई पूरी, राजनांदगाँव एचसी गोविंद साहू, सर्चिंग में शामिल जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं आईटीबीपी के अधिकारी व डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा.


रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad