Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

जमीन खरीदी बिक्री से भी ठगी..फिर बाद में दिया सोने का दिलाया लालच और हो गए फरार..3आरोपी गिरफ्तार

सस्ता सोना के नाम से ठगी
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7  रायपुर // राजधानी में पुलिस ने गोल्ड के नाम पर ठगी करने वाले महिला सहित 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने करीब दर्जन भर लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी की है. (Raipur )

बताया जा रहा है कि शातिर ठग लोगों को कम दाम में सोना बेचने का झांसा देता था. इसके साथ ही सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ( arrested)

Sachin patel study point

जमीन खरीदी बिक्री से भी ठगी..फिर बाद में दिया सोने का दिलाया लालच और हो गए फरार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाने में प्रार्थी शिवकुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि “जमीन खरीदी बिक्री के संबंध में आरोपी अनिल वर्मा से मुलाकात हुई थी. आरोपी अनिल ने अपनी पत्नी अंजली के नाम पर 21 लाख में जमीन खरीदने का सौदा किया. रजिस्ट्री के समय 5-5 लाख के दो चेक और 11 लाख का एक चेक प्रार्थी की पत्नी रानी अग्रवाल के नाम पर दिया. जिसमें 5-5 लाख के दोनों चेक के पैसे उनके खाते पर आ गए, लेकिन 11 लाख रुपये देने से पहले आरोपियों ने प्रार्थी के घर पहुंचकर यह कहकर पैसे वापस मांग लिए कि उन्हें बड़ी रकम की जरूरत है. आपको दिया गया 10 लाख लौटा दो. एक साथ आपको 21 लाख रुपये वापस कर दूंगा. इस एवज में आरोपियों ने रजिस्ट्री के भी पेपर रखवाए थे.” cheating in the name of cheap goldसस्ता सोना के नाम से ठगी

प्रार्थी शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि “पैसा वापस लेने के लिए आरोपी अनिल वर्मा के दुकान गया था. उसका न्यू राजेंद्र नगर इलाके में ही राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वहां जय कुमार नारा और अखिलेश उर्फ भोला मिले. जय कुमार ने प्रार्थी को समझाते हुए कहा कि अभी अनिल वर्मा को और पैसों की जरूरत है. क्योंकि अनिल के द्वारा दिल्ली से थोक में सोना लाकर रायपुर में बेचने का प्लान है. अगर आप भी कुछ और पैसे अनिल के व्यवसाय में लगाते हो तो अच्छा खासा लाभ मिलेगा. जयनारा के द्वारा कहा गया कि उसने भी 30 लाख रूपये अनिल के काम में लगाएं है. इसके बाद जयनारा और अनिल ने प्रार्थी शिवकुमार से 7 लाख रुपये मांगे. इस एवज में कमाई के साथ 8 लाख रुपये वापस करने की बात कही. उनकी बातों में आकर प्रार्थी ने 7 लाख रुपये आरटीजीएस. के माध्यम से अनिल वर्मा को दिया गया. दिवाली से पहले फिर अनिल वर्मा और जय कुमार नारा घर पहुंचे. और कहा कि सोने का भाव बढ़ रहा है. सोना खरीदने के लिए 5 लाख कम पड़ रहा है. कमाई होगी तो बराबर मिलेगा. इसके बाद फिर से प्रार्थी ने 5 लाख रुपये दे दिए. दिवाली के बाद जब प्रार्थी ज्वेलर्स गया तो पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी और दोनों सालों के साथ फरार हो गया”. Raipur


etvbharat.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!