Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 3 लाख की धोखाधड़ी

fraud in the name of job
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// डोंगरगढ़ निवासी एक प्रार्थी ने कोतवाली थाना में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपए धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ के महावीर पारा निवासी करण यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी रितु यादव 12 वीं तक पढाई की हैं। उसने शासकीय विभाग मे नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान वह नौकरी लगाने वालो का तलाश कर रहा था।

विज्ञापन..
    इसे भी पढ़ें :  खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ में बिजली विभाग ने 687 बकायादारों के काटे बिजली कनेक्शन..वसूले 38 लाख बकाया

नौकरी लगी और न ही रकम वापस कियाfraud in the name of job

प्रार्थी करण ने शिकायत में बताया कि राजनांदगांव में एक वर्ष पूर्व जोगी कांग्रेस की रैली इस दौरान उसे सुन्नद विश्वास नामक व्यक्ति मिला और बातचीत में सुन्नद विश्वास द्वारा उसकी पत्नी को अर्द्ध शासकीय पीटी टीचर मे नौकरी लगाने का हवाला दिया गया और पहले दौर में आरोपी सुन्नद विश्वास व प्रशांत नाम के व्यक्ति को प्रार्थी से 2 लाख रुपए दिया। इसके बाद शमशुल आलम के साथ वह रायपुर स्थित सुन्नद विश्वास के घर जाकर फिर से डेढ़ लाख रुपए दिए। आरोपी द्वारा न तो नौकरी लगाई गई और न ही दिए रकम साढ़े 3 लाख रुपए वापस किया गया। शिकायत पर पुलिस आरोपी सुन्नद विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0 PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश