छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम हेतु 27 दिसंबर को केसीजी जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल गंडई के अन्तर्गत शक्ति केंद्र ग्राम कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर भाजपा के बैनर तले जन-चौपाल रखा गया। Gandai, bjp
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जिला प्रभारी किसान नेता खम्हन ताम्रकार ने मोर आवास – मोर अधिकार के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोक जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया वर्ष 2018- 2019 से प्रदेश के कांग्रेस सरकार गरीबों के आशियाना बनाने में गंभीर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस को ही ठगा सायबर ठग ने..अजाक TI को पैनकार्ड का झांसा देकर ठगे सवा तीन लाखपैन कार्ड |
आगे कहा कि प्रदेश के लगभग 16 लाख गरीबों के आवास योजना को वापस किया है जिसके विरोध में उसी के पार्टी के पंचायत मंत्री टी एस सिहदेव ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।साथ ही गरीबों के चावल में भी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया है । इन बातों को अवगत कराते हुए आवास के विषय मे अपने हक की लड़ाई में सामने आने की बात रखते हुए अपने अधिकार के लिए आमजनों सहित पात्र लोगो को फार्म भराते हुए आम जनों को आंदोलन में आने के लिए आहवान किया जिसमें उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कांग्रेस के इस अन्याय का विरोध करते हुए समय आने पर आंदोलन में भाग लेने की बात कही। Gandai, BJP
इसे भी पढ़ें: VIDEO: भर गया धान का कटोरा..पर पटरी से उतरा परिवहन..नहीं है धान खरीदी केंद्रों मे जगह |
मंडल महामंत्री दूजे राम वर्मा ने कहा की प्रदेश के कांग्रेस सरकार के द्वारा अपना राज्यांश को न देते हुए प्रदेश के लोगो के साथ अन्याय करते हुए केंद्र से आये राशि को वापस किया गया है। और लोगो को पक्के मकान से वंचित किया गया है। इस बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी व शक्ति केंद्र के अध्यक्ष राकेश ताम्रकार सह प्रभारी व मंडल महामंत्री दूजेराम वर्मा मंडल प्रभारी भीखू हिरवानी मंडल उपाध्यक्ष लीलाराम साहू राधु पटेल जितेंद्र पटेल जयलाल पटेल लखन निर्मलकर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे। gandai, bjp

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
