Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

माता के भक्त ने कील की सैय्या में लेट कर सीने में जलाया ज्योत

माता के भक्त ने कील की सैय्या में लेट कर सीने में जलाया ज्योत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 नगरी // शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि में भक्तो द्वारा कई तरह से माता का आशीर्वाद प्राप्ति के लिए आराधना की जाती है। ऐसा ही एक ऐसा भक्त ग्राम राजपुर निवासी कैलाश यादव पिता घनश्याम यादव है जो लगातार तीसरे वर्ष कील की सैय्या में लेट कर सीने में ज्योत प्रज्वलित किया है । उनके द्वारा गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए ऐसी भक्ति भाव किया जा रहा है ।

कैलाश यादव की इस भक्ति-भावना को देखकर लोग अचंभित रह जाते है तथा उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंच रहे हैं। उनके देखभाल करने में विजय यादव, चंदन कुंजाम, भूपेंद्र मरकाम, छबीलाल नेताम, केशव प्रजापति सहित ग्रामवासी सहयोग कर रहे है।माता के भक्त ने कील की सैय्या में लेट कर सीने में जलाया ज्योत



सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad