Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

RBI द्वारा दिल्ली में आयोजित कला प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र गिरिश को श्रेष्ठ कलाकृति के लिये मिला पुरस्कार

देशभर से पहुंचे 71 कलाकारों की श्रेष्ठ 15 कलाकृतियों को चुना गया University student Girish got the award for the best artwork in the art competition organized by RBI in Delhi
खबर शेयर करें..

RBI द्वारा दिल्ली में आयोजित कला प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र गिरिश को श्रेष्ठ कलाकृति के लिये मिला पुरस्कार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)  के 90वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली स्थित हेड ऑफिस में मंगलवार 22 अक्टूबर को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ( IKSVV ) के छात्र गिरिश दास को उनकी श्रेष्ठ कला के लिये सम्मानित किया गया।

study point kgh

देशभर से पहुंचे 71 कलाकारों की श्रेष्ठ 15 कलाकृतियों को चुना गया 

इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों से 71 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें श्रेष्ठ 15 कलाकृतियों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया जिसमें छात्र गिरिश दास भी शामिल रहे। सभी 15 श्रेष्ठ कलाकारों को आरबीआई ( RBI ) द्वारा एक लाख रूपये नगद राशि, प्रमाण व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। IKSVV

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

छात्र गिरिश दास ने ( RBI )आरबीआई और उसके योगदान भारतीय परिप्रेक्ष्य में थीम पर पेंटिंग बनाई थी। छात्र गिरिश के साथ विश्वविद्यालय से चित्रकला विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास चंद्रा को मेंटर के रूप में उक्त प्रतियोगिता में भेजा गया था जिन्हें भी आरबीआई के द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया।

छात्र गिरिश दंतेवाड़ा जिले के बचेली शहर का रहने वाला है जो इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में बी.एफ.ए. पेंटिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। गिरिश के पिता बचेली के एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं वहीं उनकी माता गृहणी हैं।

बचपन से पेंटिंग का है शौक

गिरिश को बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है, इसी के चलते उन्होंने 12वीं में कला विषय लेकर पढ़ाई किया। स्कूल में पढ़ाई के साथ गिरिश ने दिलीप कुमार विश्वास के निर्देशन में पेंटिंग की बारिकियां सिखी जिसके बाद बेहतर शिक्षा के लिये उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। विश्वविद्यालय में चित्रकला विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास चंद्रा के सानिध्य में छात्र गिरिश चित्रकला की शिक्षा ले रहे हैं।देशभर से पहुंचे 71 कलाकारों की श्रेष्ठ 15 कलाकृतियों को चुना गया University student Girish got the award for the best artwork in the art competition organized by RBI in Delhi

छात्र गिरिश को कुलपति ने दी बधाई

नई दिल्ली में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्याल का नाम रौशन करने वाले छात्र गिरिश दास को कुलपति सत्यनारायण राठौर ने बधाई दी है। दिल्ली से पुरस्कार प्राप्त कर वापस लौटे गिरिश दास ने अपने मेंटर डॉ. विकास चंद्रा के साथ कुलपति कार्यलय पहुंचकर कुलपति सत्यनारायण राठौर से मुलाकात की जहां कुलपति ने छात्र को बधाई देते हुये इसी तरह विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई दी। इस दौरान कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल भी मौजूद रहे।

University student Girish got the award for the best artwork in the art competition organized by RBI in Delhi




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?