Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से भारत की शर्मनाक हार, 24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से भारत की शर्मनाक हार, 24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप
खबर शेयर करें..

खेल खबर 24×7 खबर डेस्क // न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में भी भारत को 25 रन से हरा दिया है। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड ने क्लीनस्वीप कर दिया है। टेस्ट सीरीज में 3-0 से भारत की शर्मनाक हार हुई है। कीवियों ने टेस्ट मैच के इतिहास में पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है। वानखेड़े में रैंक टर्नर पिच बनाई गई थी। जिसने जाहिर तौर पर स्पिनर्स को सपोर्ट किया।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां भारत को 28 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड को बड़ा टारगेट खड़ा करने से रोक दिया।

विज्ञापन..

भारतीय टीम के सामने केवल 147 रन का टारगेट था। भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में था। लेकिन टारगेट चेस करने मैदान पर आई भारतीय टीम कीवियों के स्पिन अटैक के सामने बिखर गई। और भारतीय टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इस पूरी सीरिज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बात करें सीरिज के पहले टेस्ट की तो ये मैच 16 अक्टूबर को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने 8 विकेट से ये मैच गंवा दिया। इसी मैच में भारतीय टीम ने 46 रन पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया था। वहीं सीरिज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में हुआ। इस मैच में भी भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से भारत की शर्मनाक हार, 24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने ये मुकाबला 113 रन से गंवा दिया। सीरीज में भारत के इस प्रदर्शन से WTC के रैंकिंग लिस्ट में भारत की स्थिति पहले से कमजोर हुई है। यदि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है तो हर हाल में BGT में ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ बड़े मार्जिन से हराना होगा। बल्कि 5 मैच की इस सीरीज को कम से कम 4-0 से जितनी होगी। नहीं तो भारत को अन्य टीमों के मैच के रिजल्ट्स पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0 PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply..