Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सुशासन दिवस भावना बोहरा ने कहा.. पिछले कांग्रेस सरकार ने मुद्दों पर जनता को छला 

सुशासन दिवस भावना बोहरा ने कहा.. पिछले कांग्रेस सरकार ने मुद्दों पर जनता को छला 
खबर शेयर करें..

सुशासन दिवस भावना बोहरा ने कहा.. पिछले कांग्रेस सरकार ने मुद्दों पर जनता को छला

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर खैरागढ़ कलेक्टोरेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं को शुरू किया गया है, जिनका उद्देश्य राज्य के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है। 

विज्ञापन..

पिछले कांग्रेस सरकार ने मुद्दों पर जनता को छला 

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने गौठान, रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता को छला था। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले का भी उल्लेख किया और कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पोर्टल के माध्यम से लोगों को दी जा रही सुविधा 

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार गुड गवर्नेंस के आधार पर काम कर रही है और सीएमओ पोर्टल के माध्यम से लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही, प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी है। सुशासन दिवस भावना बोहरा ने कहा.. पिछले कांग्रेस सरकार ने मुद्दों पर जनता को छला 

नक्सलियों में दहशत का माहौल 

भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, जिससे नक्सलियों में दहशत का माहौल है। राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए हैं।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge