Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

नदियों से बेरोकटोक निकल रही रेत.. अधिकारी साधे हुए हैं चुप्पी

रात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार
प्रतीकात्मक चित्र
खबर शेयर करें..

नदियों से बेरोकटोक निकल रही रेत.. अधिकारी साधे हुए हैं चुप्पी

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मुरमुंदा // जामरी सहित अन्य नदियों से रेत का खनन और परिवहन बेरोकटोक किया जा रहा है। खनिज व्यवसाय से जुड़े लोग ट्रैक्टरों से रेत ले जा रहे हैं किन्तु खनिज और राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

विज्ञापन..

जानकारी के अनुसार जामरी सहित अन्य नदियों से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। जिससे प्रशासन को नुकसान हो रहा है साथ ही पर्यावरण भ प्रभावित हो रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस आशय की जानकारी होने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा कभी कभार कार्रवाई करते हुए गिने चुने लोगों को पकड़ा जाता है। नाममात्र कार्रवाई होने से लोग पुनः इस कारोबार को चालू कर देते हैं, जिससे अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है। रात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार

राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण

जानकारी के अनुसार खनिज माफिया को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण हासिल होने के कारण इस कारोबार को नजर अंदाज किया जा रहा है। संरक्षण के चलते क्षेत्र से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर में रेत का परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लोग कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर क्रय करते हैं किन्तु इसका उपयोग रेत के परिवहन में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Sand is being extracted from rivers without any hindrance.. officials are maintaining silence




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0