Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

करीब आधा दर्जन ट्रेनों को अब चलाया जाएगा नए रूट से.. यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

दुर्ग-भिलाई के बीच गर्डर लॉन्चिंग वर्क टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस 16 और 19 जुलाई को रहेंगी रद्द
file pic
खबर शेयर करें..

करीब आधा दर्जन ट्रेनों को अब चलाया जाएगा नए रूट से.. यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7  जमुई//  हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनों को अब नए रूट से चलाया जाएगा. रेलवे ने इन सभी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी झारखंड या पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले हैं, तब एक बार इस लिस्ट को जरुर देख लें. कहीं ऐसा ना हो कि आप घर से ट्रेन यात्रा के लिए निकले और आपको परेशान होना पड़े. दरअसल, रेलवे ने यह निर्णय 5 जनवरी को होने वाले पावर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण लिया है. Train Route

study point kgh

आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि 5 जनवरी को आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुटओवर ब्रिज को हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सबवे और फुट ओवर ब्रिज को प्रारंभ करने के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा कई ट्रेनों को संक्षिप्त कर दिया गया है. इसे लेकर ही आधा दर्जन के करीब ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया गया है. Train Route दुर्ग-भिलाई के बीच गर्डर लॉन्चिंग वर्क टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस 16 और 19 जुलाई को रहेंगी रद्द

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 4 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को नए रूट से चलाया जाएगा. इस ट्रेन को अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से धनबाद और सीतारामपुर के रास्ते चलाया जाएगा. 5 जनवरी को चलाए जाने वाले गाड़ी संख्या-13331 तथा गाड़ी संख्या-13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया के रास्ते चलाया जाएगा. पहले इन ट्रेनों का परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाती थी. लेकिन इन दो दिनों में यह सभी ट्रेनें किउल-जसीडीह रेलखंड पर नहीं चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाड़ी संख्या-13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा को भी रामपुरहाट, सीतारामपुर, अंडाल और आसनसोल के रास्ते कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी 5 जनवरी को इस रेल रूट पर यात्रा कर रहे हैं तब एक बार इस लिस्ट को जरूर देख ले. नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. Train Route

इन ट्रेनों के समय में हुआ पुर्ननिर्धारण 

गाड़ी संख्या-12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस अब 2 घंटे 10 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या-22197 कोलकाता-वीजीएल झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. यह ट्रेन अपने समय से डेढ़ घंटे बाद चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या-22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
गाड़ी संख्या-22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत को भी 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
गाड़ी संख्या-17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस को 1 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया है.
गाड़ी संख्या-22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
गाड़ी संख्या-22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
गाड़ी संख्या-02024 पटना हावड़ा स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
गाड़ी संख्या-02023 हावड़ा- पटना स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?