हैरान कर देने वाला मामला..पत्नी की शराब की लत से तंग आकर की हत्या
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग // आमतौर पर ऐसी खबरें सामने आती हैं कि पति शराब पीकर घर में हंगामा और हिंसा करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शराब की लत से तंग आकर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी की शराबखोरी से परेशान था पति
यह घटना पाटन थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी पति अपनी पत्नी की शराब की लत से काफी परेशान था। उसकी पत्नी अक्सर शराब पीकर घर में हंगामा और विवाद करती थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। आखिरकार, पत्नी की यही लत उसकी मौत की वजह बन गई।
पीएम रिपोर्ट ने खोला राज
हत्या के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि उसकी पत्नी बेहोश होकर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है।
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पत्नी की शराबखोरी से तंग आकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Shocking case: Man murdered wife after being fed up with her alcohol addiction: source:
