महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा // पुरानी रंजीश के चलते बैगा महिला पर कुल्हाड़ी से आरोपी ने वार कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना की जानकारी थाने में दिया गया। वही पीड़ित महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

मिली जानकारी अनुसार 03 अप्रैल को ग्राम बरपानी निवासी सोनिया बाई बैगा पति अकल सिंह बैगा उम्र 45 वर्ष अपने खेत में पेड़ की रखवाली कर रही थीं। सुबह लगभग 04:00 बजे गांव का ही झामलाल बैगा पुरानी रंजिश के चलते उनके पास आकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और कुल्हाड़ी से दोनों हाथों और सिर पर वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई, जिससे खून निकलने लगा। पीड़िता इलाज हेतु अपनी बेटी के साथ शासकीय अस्पताल बोड़ला पहुँची और वहीं से सूचना दी गई।
प्रकरण में पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण एवं एक्स-रे रिपोर्ट में प्रार्थिया को धारदार एवं कठोर वस्तु से गंभीर चोट तथा दाहिने हाथ में फ्रैक्चर पाया गया, जिस पर धारा 118(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
आरोपी झामलाल बैगा निवासी बरपानी को 12 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे 27 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
