Breaking
Wed. Oct 29th, 2025

टला बड़ा हादसा: बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित

टला बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित
खबर शेयर करें..

टला बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। जिले में देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पाटा -विक्रमपुर मार्ग पर करीब शाम 5:30 बजे के आसपास डोंगरगढ़ से लौट रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। बस में कुल 9 यात्री सवार थे, गनीमत रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह बस डोंगरगढ़ होते हुए खैरागढ़ से पाटा के रास्ते विक्रमपुर जा रही थी। जैसे ही बस पाटा के आगे मोड़ पर पहुंची, अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे नाले में जा गिरी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना के समय बस की गति बहुत तेज नहीं थी। ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए स्टीयरिंग जाम के बाद बस को सड़क के किनारे मोड़ दिया और ऐसे में एक बड़े हादसे को टल गया।

टला बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर गिरी नाले में, 9 सवार सुरक्षित

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस के सामने एक मोड़ था और वहीं पर स्टेयरिंग जाम हुआ। अगर ड्राइवर ने समय पर निर्णय नहीं लिया होता, तो बस सीधे गहरे नाले में गिर सकती थी जिससे जानमाल की भारी हानि संभव थी।

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण और शोषण, अब पंहुच गया जेल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सामान्य स्थिति में हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है।

घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पाटा-विक्रमपुर मार्ग की हालत सुधारने के साथ-साथ खतरनाक मोड़ों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad