खराब सड़क और बकरी को बचाने के चक्कर.. छट्ठी कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी..15 घायल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप डोंगरगढ़ रोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हृदयविदारक घटना में लगभग 40 लोग सवार थे जिनमें करीब 15 लोग घायल हो गये हैं जिसमे से 3 लोगों को ज्यादा चोट आने की जानकारी आ रही है।
गौरतलब है कि यह सभी लोग ईटार गांव से मुंग्लानी डोंगरगढ़ छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर लगभग 2:30 बजे जैसे ही वाहन सिदार खपरी से कुछ दूरी पर पहुँचा उसी समय सड़क पर अचानक एक बकरी आ गई। ड्राइवर ने जानवर को बचाने की कोशिश में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार पिकअप पलट गई।

दुर्घटना मे ये हुए घायल
इस दुर्घटना में हिमांशु कंवर उम्र 14 वर्ष पिता भंगू कंवर ईटार, अनिता नेताम पिता भुरू 14 उम्र निवासी ईटार, दुर्रपति चंद्रवंशी, उम्र 40 वर्ष निवासी ईटार, निराशा कंवर 50 वर्ष ईटार, रूखमणी कंवर पति लालसिंह कंवर उम्र 40 वर्ष, शनता नेता उम्र 35 वर्ष, सुनिति पिता दुलारू कंवर उम्र 20 निवासी ईटार, सविता कंवर उम्र 17 वर्ष, तारण बाई कंवर, सुमित्रा, उम्र 36 वर्ष, लोकेश्वरी कंवर उम्र 18 वर्ष निवासी ईटार, प्रिती कंवर उम्र 21 वर्ष, परदेशनीन कंवर उम्र 50 वर्ष, सरस्वती कंवर उम्र 55 वर्ष, मालती कंवर उम्र 55 वर्ष निवासी ईटार, सुमित्रा कंवर उम्र 37 वर्ष, विश्वसा उम्र 65 वर्ष निवासी ईटार घायल हुये।

विश्वासा कंवर उम्र 62 व मालती कंवर 63 साल ईटार निवासी हाथ और चेहरे पर गंभीर चोट आई जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
जानकारी लगते ही तुरंत मौके पर पहुँचा डॉक्टर मेडिकल टीम के साथ
घटना की सूचना मिलते ही मुढ़ीपार पीएससी से डॉक्टर नागेश सिमकर अपनी मेडिकल टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल रीफर कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य अमले की तत्परता से कई घायलों को सही समय पर उपचार मिल पाया।
प्रशासन की ओर से एसडीएम टांकेश्वर प्रसाद साहू ने सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
रोड़ मे बड़े बड़े गद्ढे.. जर्जर हो गया है सड़क
खैरागढ़ – डोंगरगढ़ रोड़ पर जगह-जगह गडढे दुर्घटना को न्योता दे रहा है जिसका ही यह एक परिणाम है कि सामने बकरी के आ जाने पर ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए ककत दिया और गाड़ी पलट गई। वैसे ही छुट- पुट घटना आए दिन इस सड़क पर सामने आता है। बता दे की इस ससड़क को बने वैसे जय दिन नहीं हुआ है लेकिन वर्तमान समय मे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते यह सड़क समय से पहले ही जर्जर हो चुका है।
While trying to save a goat, the pickup carrying villagers going for a Chhath program overturned, 15 injured


