Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

तेज रफ्तार और ढलान बनी काल..ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें..

तेज रफ्तार और ढलान बनी काल..ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौके पर ही मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। कल्लेपानी गांव में आज दोपहर करीब 12 बजे एक हृदयविदारक हादसे में 32 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक ट्रैक्टर मे खेत से जोताई कर वापस घर लौट रहा था की ट्रॅकत्र अनियात्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक सोभित गोंड पिता रामसिंह गोंड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना बकरकट्टा थाना अंतर्गत आने वाले कल्लेपानी के पास की है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक सोभित गोंड सुबह खेत की जोताई करने ट्रैक्टर लेकर निकला था। काम खत्म कर जब वह दोपहर में गांव की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक ढलान के पास ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढे: पूर्व PM अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा में असामाजिक तत्व ने पहनाई जूतों की माला, ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को छुईखदान के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

High speed and slope became fatal… The driver died on the spot when the tractor overturned




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!