दाऊचौरा प्राथमिक विद्यालय हुआ शाला प्रवेश उत्सव, पार्षद ने अपने निधि से किया टेबल ब्रेच के व्यवस्था
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // दाऊचौरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सत्र के प्रथम दिन शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बच्चों को तिलक एवं आरती कर बच्चों को स्कूल गणवेश पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत हुई।
![]()
ब्रेच- टेबल देख प्रसन्न हुए बच्चे
इस दौरान स्थानीय पार्षद एवं लोक निर्माण सभापति दवारा अपने पार्षद निधि से बच्चों को बैठकर पढ़ाई करने के लिए टेबल ब्रेच के व्यवस्था किया गया छोटे पढ़ाई करने वाले बच्चे बहुत प्रसन्न थे की अब ब्रेच-टेबल मे बैठ कर पढ़ाई करेंगे।
यह भी पढ़ें : पुलिस कार्यप्रणाली में उर्दू-फारसी के कठिन शब्दों की जगह होगी सरल हिंदी
इस कार्यक्रम के अवसर पर विनय देवांगन पार्षद सभापति, वरिष्ठ नागरिक मदन देवांगन, अवतार देवांगन पन्नालाल देवांगन, मनोज देवांगन, कोदू राम, प्रधान पाठिका श्रीमति दीपिका सिंह, शिक्षिका श्रीमति सावित्री ठाकुर एवं सीमा बोकडे सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।


