Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

खरीफ सीजन में कृषि विभाग सतर्क – आठ उर्वरक विक्रेताओं को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

खरीफ सीजन में कृषि विभाग सतर्क – आठ उर्वरक विक्रेताओं को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
खबर शेयर करें..

खरीफ सीजन में कृषि विभाग सतर्क – आठ उर्वरक विक्रेताओं को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खरीफ 2025 की शुरुआत के साथ ही जिले में कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग द्वारा सतत निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र के विभिन्न निजी व सहकारी कृषि विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान खैरागढ़ विकासखंड के पेंड्रीकला, धरगपुरा, ठेलकाडीह, विचारपुर तथा छुईखदान विकासखंड के छुईखदान, नर्मदा एवं गंडई में स्थित विक्रय केन्द्रों में अनियमितताएं पाई गईं। अनियमितताओं में स्टॉक पंजी का संधारण न होना, स्त्रोत प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति, मूल्य सूची का प्रदर्शन न होना तथा कैश/क्रेडिट मेमो का रिकॉर्ड न होना प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस पर आठ कृषि केन्द्र संचालकों को उर्वरक नियंत्रण आदेश अधिनियम 1985 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिला स्तरीय निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक विरेन्द्र डहरिया तथा तेजराम वर्मा (बीटीएम) ने खैरागढ़ विकासखंड में निरीक्षण किया। वहीं छुईखदान विकासखंड में सहायक संचालक कृषि लुकमान साहू, लिखेश्वर तिवारी एवं यशपाल वर्मा (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) ने संयुक्त रूप से जांच की।

यह भी पढ़ें : चांदी के अवैध परिवहन, 38 किलो चांदी के साथ 4 आरोपी पकड़ाए

इसके अतिरिक्त डबल लॉक केन्द्र पचपेड़ी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि समितियों द्वारा जारी डीडी के आधार पर उर्वरकों का तत्काल भंडारण किया जाए, जिससे कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध हो सके।खरीफ सीजन में कृषि विभाग सतर्क – आठ उर्वरक विक्रेताओं को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

कृषि विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही का उद्देश्य कृषकों को गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान उपलब्ध कराना और अनियमित गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। विभाग द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रखने की बात कही गई है।

Agriculture department alert in Kharif season – Show cause notice issued to eight fertilizer sellers




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad