फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.50 लाख की लूट
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// महाराष्ट्र के साल्हेवारा से किश्त का कलेक्शन लेकर लौटते समय एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का रास्ता रोककर मारपीट की गई और साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। प्रार्थी की शिकायत पर बोरतलाव पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी मयूर कुमार अडमे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह इसाफ स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करता है। Rajnandgon news
20 जून की शाम वह महाराष्ट्र के साल्हेकसा से किश्त का कलेक्शन कर वापस डोंगरगढ़ लौट रहा था। इस दौरान बोरतलाव के पास अज्ञात आरोपियों ने उसका रास्ता रोका, उससे जमकर मारपीट की और बैग में रखे 2 लाख रुपए नकद सहित मोबाइल, चांदी के ब्रेसलेट, कान में पहने सोने की बाली कुल जुमला साढ़े 3 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। Rajnandgon news

शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुटी है। Rajnandgon news
यह भी पढ़ें : जलाशय में छोड़ा जहरीला पानी, ओरियंट इस्पात व पीएस-2 फैक्ट्री को बंद करने निर्देश
Finance company employee assaulted and robbed of Rs 3.50 lakh
