Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

दान की जमीन का नहीं मिला मुआवजा किसान ने खोद दी तीन करोड़ की सड़क

दान की जमीन का नहीं मिला मुआवजा किसान ने खोद दी तीन करोड़ की सड़क
खबर शेयर करें..

दान की जमीन का नहीं मिला मुआवजा किसान ने खोद दी तीन करोड़ की सड़क

ग्राम सिघौरी का मामला: परेशान क्षेत्र के रहवासियों ने प्रशासन से लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के ग्राम सिघौरी के किसान ने मुख्य सड़क को खोदकर खेत में तब्दील कर दिया। इससे क्षेत्र के लगभग 20 गांवों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। परेशान लोगों ने किसान की शिकायत प्रशासन से करते हुए कार्रवाई नहीं करने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है । गांव के किसान आनंद राम वर्मा हर साल की तरह इस साल भी बुआई से पहले मुख्य सड़क को खोदकर खेत बना दिया है। किसान की इस हरकत से ग्रामीणों को अब गंतव्य तक जाने के लिए 8 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। khairagarh news

किसान की हर साल की जाने वाली इस हरकत से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि आनंद राम वर्मा ने बाकायदा दान पत्र लिखकर जमीन को दान की है। इसके बावजूद इस तरह की हरकत करता है। वहीं किसान आनंद राम वर्मा का कहना है कि सालों पहले जब उसकी जमीन से होते हुए सड़क का निर्माण किया गया था। तब उन्हें मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए वे हर साल अपनी जमीन पर खेती करते हैं।  khairagarh news

Sachin patel study point

यह भी पढ़ें : जलाशय में छोड़ा जहरीला पानी, ओरियंट इस्पात व पीएस-2 फैक्ट्री को बंद करने निर्देश

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सड़क खेत में तब्दील हो गई

इस मार्ग पर शासन द्वारा अधोसंरचना विकास के अंतर्गत करीब 3.70 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य कराया गया था। छत्तीसगढ़ शासन की एजेंसी छग रोड एंड इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यह कार्य किया गया। जिसमें पुल-पुलिया निर्माण भी शामिल था। निर्माण कार्य की लागत तीन करोड़ रुपए से ज़्यादा थी । बावजूद इसके अब ये करोड़ों रुपए की राशि से बनी सड़क खेत में तब्दील हो चुकी है।दान की जमीन का नहीं मिला मुआवजा किसान ने खोद दी तीन करोड़ की सड़क khairagarh news

यह भी पढ़ें : चांदी के अवैध परिवहन, 38 किलो चांदी के साथ 4 आरोपी पकड़ाए

ग्रामीणों द्वारा दो दिन पहले ही इस पूरी स्थिति की जानकारी एसडीएम को दे दी गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इस निष्क्रियता से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही मार्ग की मरम्मत कर आवागमन बहाल नहीं किया गया और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चक्का जाम जैसे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। khairagarh news

यह भी पढ़ें : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.50 लाख की लूट

The farmer did not get compensation for the donated land and dug up a road worth Rs 3 crore




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!