Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने के नाम पर हुआ खेला, चंद महीनों में ही खुलने लगी भ्रष्टाचार की परत

एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने के नाम पर हुआ खेला, चंद महीनों में ही खुलने लगी भ्रष्टाचार की परत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छुईखदान जल संसाधन विभाग द्वारा खैरागढ़ लालपुर एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत ₹2 करोड़ 42 लाख की “जल आवर्धन योजना” भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य इतना घटिया हुआ है कि कुछ ही महीनों में एनीकट की ऊंचाई में लगी गिट्टियां उखड़ने लगी हैं और कई जगह गड्ढे पड़ गए हैं।

एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने के नाम पर हुआ खेला, चंद महीनों में ही खुलने लगी भ्रष्टाचार की परत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें : Khairagarh : मिले 21 नये डाक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार 

स्थानीय निवासियों के अनुसार, निर्माण के दौरान न तो ठीक से तराई की गई और न ही तकनीकी मापदंडों का पालन किया गया। भीषण गर्मी में हुए इस काम में गुणवत्ता को केवल कागजों पर पूरा किया गया है।

यह स्थिति भाजपा सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि विभागीय लापरवाही और ठेकेदार से मिलीभगत साफ नजर आ रही है।

मीडिया के सवालों पर, जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर बीके मरकाम ने दलील दी कि ठेकेदार का कुछ भुगतान रुका हुआ है और पानी की मांग के चलते एनीकट को जल्दी भर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का कारनामा: नियम दरकिनार कर सरकारी दस्तावेजों को किया आग के हवाले.. कौन है जवाबदार?

एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने के नाम पर हुआ खेला, चंद महीनों में ही खुलने लगी भ्रष्टाचार की परत

बता दें कि खैरागढ़ में जल अवर्धन योजना में पानी की पूर्ति के लिए लालपुर स्थित पुराने एनीकट की ऊंचाई बढाई गई है जिसका काम पिछले साल भर से बंद कर पानी भर दिया गया लेकिन वहां की स्थिति देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की काम कैसा हुआ और कैसे हुआ है।

यही नहीं इसके डुबाने में आने वाले लोगो से सहमति भी नहीं ली गई थी और ना अभी तक मुआवजा मिल पाया है जिसकी आवाज भी खबर 24×7 न्यूज ने उठाया तब जाके फाईल आगे भेजा गया है।

There was a game played in the name of increasing the height of the anicut, layers of corruption started getting exposed in just a few months




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!