ढाबा में बर्थ डे मनाने पहुंचे युवक की हत्या, पानी छिड़कने के विवाद पर भिलाई के बदमाशों ने चाकू से वार किया
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // CRIME NEWS: टेड़ेसरा स्थित हमारा ढाबा में सोमवार रात को परिवार सहित जन्मदिन मनाने आए भिलाई रिसाली निवासी प्रशांत तिवारी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी अनुसार मोपेड सवार 5 युवक भिलाई से टेड़ेसरा के ढाबा में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान जन्मदिन मनाने आए युवक के हाथ धोने के समय पानी छिडक़ जाने के नाम पर विवाद होने पर शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर मारपीट करते चाकू से हमला कर दिया।
घटना में पीड़ित युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भिलाई के रिसाली निवासी एक परिवार बेटे का जन्मदिन मनाने टेड़ेसरा स्थित हमारा ढाबा पहुंचे थे। जन्मदिन की पार्टी देर तक चली।
इस बीच पार्टी मनाने आए अन्य लोग भिलाई लौट गए और परिवार के दो सदस्य ढाबा में रूके थे। इस दौरान रात करीब 2 बजे नशे में धुत भिलाई के रिसाली निवासी पांच युवक दो मोपेड वाहन में ढाबा पहुंचे। खाना की मांग करने लगे। देर रात होने से ढाबा के वर्कर खाना नहीं होने की बात कही।
इस दौरान जन्म दिन मनाने पहुंचे एक युवक हाथ धोने वॉश बेसिंग के पास पहुंचा। इस दौरान खाना को लेकर विवाद कर रहे बदमाशों में से एक युवक पर पानी छिडक़ गया। पानी छिड़कने के नाम पर विवाद करते बदमाशों ने युवक से जमकर मारपीट करते चाकू से हमला कर दिया। साथ में रूका एक साथी उसे गंभीर अवस्था में दुर्ग के अस्पताल लेकर पहुंचा।
इसे भी पढ़ें : शराब बोतल के अंदर मकड़ी, बिना जांच पड़ताल के हो रही बिक्री, ये कैसी बॉटलिंग में सावधानी?
इलाज के दौरान युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या के आरोप में शामिल दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को पूरे मामले की पुलिस खुलासा करेगी।
A young man who had come to celebrate his birthday at a dhaba was murdered, miscreants from Bhilai stabbed him with a knife over a dispute regarding sprinkling water
