Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

अल्टो कार से अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Police arrested liquor smuggler
खबर शेयर करें..

अल्टो कार से अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया। ग्राम रेंगाखार के फॉरेस्ट नाके के पास एक अल्टो कार से अवैध रूप से परिवहन की जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 11,200 रुपए बताई जा रही है। साल्हेवारा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अल्टो कार क्रमांक सीजी-04-बी-7285 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

 

साल्हेवारा से पैलीमेटा जाने वाले रास्ते में ग्राम रेंगाखार के फॉरेस्ट नाके के पास मुखबीर द्वारा बताई गई गाड़ी दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रोक लिया। गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनकी पहचान शंभु जायसवाल उर्फ बिहारी (48 वर्ष) पिता कमला प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 10 टिकरीपारा छुईखदान और भूपेश भांडेकर (27 वर्ष) पिता बलराम भांडेकर निवासी वार्ड नंबर 10 टिकरीपारा छुईखदान (स्थाई पता ग्राम परसुली थाना देवरी जिला बालोद) के रूप में हुई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार को भूपेश भांडेकर चला रहा था और शंभु जायसवाल सामने की सीट पर बैठा था। पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के अंदर से 80 पौवा जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब और 20 पौवा देशी शोले शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 11,200 रुपए है। शराब को सफेद रंग की पांच छोटी बोरियों में भरकर रखी गई थी।

इसे भी पढ़ें : फर्जी भुगतान घोटाला: छुईखदान जनपद पंचायत में करोड़ों की गड़बड़ी, DAC दुरुपयोग से लेकर बैकडेट सहमति तक का खुलासा

आरोपी शंभु जायसवाल के कब्जे से 18,000 रुपए नगद और एक की-पैड मोबाइल। जबकि भूपेश भांडेकर के कब्जे से अल्टो कार क्रमांक कीमत 20,000 रुपए और 500 रुपए नगद और एक वीवो कंपनी का टच मोबाइल जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के अलग-अलग मेमोरेंडम कथन लिए गए।Police arrested liquor smuggler  

इसे भी पढ़ें : राज्य में पहली बार गले के नस की दुर्लभ सर्जरी, 70 वर्षीय मरीज को मिली नई जिंदगी

दोनों आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2022 की धारा 34(2) के तहत अपराध पाए जाने पर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त की गई शराब का सैंपल लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Illegal liquor seized from Alto car, two arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!