Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर कार्रवाई,1619 नग गैस सिलेंडर जब्त

खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर कार्रवाई,1619 नग गैस सिलेंडर जब्त
खबर शेयर करें..

खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर कार्रवाई,1619 नग गैस सिलेंडर जब्त

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बलौदाबाजार //  बलौदाबाजार कलेक्टर  दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण व विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार क़ो खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानो में दबिश देकर भरे हुए 41 नग एवं 1578 खाली घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया गया। 

जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण कर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में लगातार शिकायते प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान हीरा सेल्स (हीरा किचन) से 02 भरे हुए एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, तथा अवैध रूप से रखे हुए 19 नग उपभोक्ता गैस कार्ड, 04 नग सबकिप्सन वाउचर तथा 20 नग प्रेशर गैस रेगुलेटर का जब्त किया गया है। खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर कार्रवाई,1619 नग गैस सिलेंडर जब्त

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें : पेट्रोल डलवाने आये बदमाश और करने लगे लूट,पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

एवं बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार के विरूद्ध उपभोक्ताओं से गैस सिलेण्डर डिलिवरी एवं उपलब्धता के संबंध में नियमित शिकायत प्राप्त हो रही थी। बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के जांच में अनियमितता पाये जाने पर भरे हुए 39 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 1575 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर को जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad