Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

साल्हेवारा थाना मे आचार्य भाई बहनो के द्वारा जवानो के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

साल्हेवारा थाना मे आचार्य भाई बहनो के द्वारा जवानो के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
खबर शेयर करें..

साल्हेवारा थाना मे आचार्य भाई बहनो के द्वारा जवानो के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ / साल्हेवारा // वन बंधु परिषद एकल अभियान (एकल विद्यालय) के आचार्य भाई-बहनों ने थाना साल्हेवारा में जवानों के साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस दौरान आचार्य भाई-बहनों ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 

इस कार्यक्रम में संच समिति के सचिव ललित सोनी, कोषाध्यक्ष दशरथ पटेल, सरपंच, रोशन जँघेल सदस्य, दिनेश धर्मगढ़े सदस्य, संच प्राथमिक शिक्षक प्रमुख राजू मिर्चे और सभी आचार्य दीदी भईया उपस्थित थे। सभी ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गुरुकुल पद्धति से दी जा रही शिक्षा 

वन बंधु परिषद एकल अभियान (एकल विद्यालय) साल्हेवारा में पंचमुखी शिक्षा जिसमें 1.प्राथमिक शिक्षा, 2.आरोग्य शिक्षा, 3.ग्राम विकास शिक्षा, 4. जागरण शिक्षा, 5. संस्कार शिक्षा के माध्यम से ग्रामों में 4-14 साल के बच्चों को निःशुल्क गुरूकुल पद्धति से शिक्षा दी जा रही है।साल्हेवारा थाना मे आचार्य भाई बहनो के द्वारा जवानो के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

गौरतलब हो कि गुरूकुल पद्धति से बच्चों को बाल–गीत के माध्यम से गिनती, जोड़ना, घटना, गुण, भाग, छोटे छोटे कहानी, भजन और देश भक्ति गीत के माध्यम से बच्चों को आचार्य के द्वारा अपने ही ग्राम में पढ़ाया जाता है। जिसमें ग्राम समिति के निगरानी में यह विद्या चलाया जाता है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!