कलेक्ट्रेट व जिला चिकित्सालय भवन की नींव रखेंगे CM,आज ₹611.21 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिला मुख्यालय में पहली बार पहुंच रहे मुख्यमंत्री जिले को ₹610 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पिपरिया स्थित बांस डिपो में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री साय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलेवासियों को 611.21 करोड़ रुपए की लागत राशि के कुल 71 विकास कार्यों का सौगात देंगे। इसके अंतर्गत 470 करोड़ 98 लाख रुपए से अधिक की लागत के 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140 करोड़ 23 लाख से अधिक की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर डेढ़ बजे हेलीकाप्टर से शहर के पिपरिया स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे पिपरिया में जिला भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण कर वहां भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे।![]()
यहां कार्यक्रम के बाद बांस डिपो पिपरिया में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेंगें। यहां 470 करोड़ रुपए के भूमिपूजन में मुख्यमंत्री साय जिला चिकित्सालय भवन, जिला कलेक्ट्रेट भवन, पशुधन विकास कार्यालय, साल्हेवारा तहसील भवन, बाजार अतरिया छात्रावास, विभिन्न नहर निर्माण, लाइनिंग कार्य, सड़क निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।
140 करोड़ के 53 कार्यों का लोकार्पण
इसी तरह 140 करोड़ के 53 कार्यो में मुख्यमंत्री साय छुईखदान , गंडई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आधा दर्जन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, सिविल अस्पताल में डायलिसिस सुविधा मशीन, विभिन्न पुल, स्कूल भवन निर्माण, नहर लाइनिंग कार्य, उच्च स्तरीय पुलो, जलजीवन मिशन कार्य और नए जिला प्रशिक्षण केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगें।
कार्यक्रम में इनकी भी रहेगी मौजूदगी
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं विधायक किरणदेव साय, विधायक यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, जिपं अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी, छुईखदान जनपद अध्यक्ष पुष्पावर्मा, नपाध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, छुईखदान नपं अध्यक्ष नम्रता वैष्णव गंडई अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और लोग मौजूद रहेंगें।
इन कार्यों का भूमिपूजन
भूमि पूजन के कार्यो में सीजीएमएससी के अंतर्गत 3800 लाख रूपये के लागत राशि से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 200 बिस्तर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भवन 195.60 लाख, जिला क्षय रोग केंद्र एवं जिला औषधि भंडार भवन 30.00 लाख, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्माण कार्य 1875.58, नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला पशुधन विकास कार्यालय भवन का निर्माण 74.59, साल्हेवारा में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण 71.12, राजनांदगांव कवर्धा पोण्डी मार्ग का चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 30.40 कि.मी. (कि.मी. 17 से 22 एवं 28 से 38/4 = 16.40 किमी. जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के अन्तर्गत) 9048.00 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बाजार अतरिया भवन निर्माण 152.47 लाख, सी सी रोड निर्माण झुरानदी 20.00 लाख, लमती फीडर जलाशय योजना के शीर्ष एव नहरों का निर्माण कार्य 24277 लाख, आमनेर नदी पर व्यपवर्तन वियर, बंड एवं अण्डरग्राउण्ड बैरल नहर का निर्माण कार्य (भाग-2) कामठा 4721.04 लाख, भेण्डरा जलाशय के नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 1309.17 लाख, सलौनी जलाशय के शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्वार एवं नहर का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य 231.86 लाख, गाड़ाघाट व्यपवर्तन का शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्वार एवं नहर का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य गाड़ाघाट 209.85 लाख, सुरही जलाशय के आर.बी.सी. मुख्य नहर अंतर्गत धोधा माईनर, जगमड़वा सब माईनर का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य 184.84 लाख, सरोधी से बिपतपुर-समनापुर रोड 186.72 लाख , रामपुर से बैगा साल्हेवारा व्हाया बरवाहीटोला रोड 197.82 लाख, एल052 छिंदारी से देवारर्चा से झिरिया 512.59 लाख शामिल है
इस विकासकार्यों को सौपेंगे जनता को
इसी प्रकार लोकार्पण अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन कार्य छुईखदान निर्माण कार्य 250.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन कार्य गंडई में 50 बिस्तर भवन निर्माण कार्य गंडई 100.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन कार्य छुईखदान में 50 बिस्तर भवन निर्माण कार्य छुईखदान 100.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन बल्ड बैंक की मरम्मत और नवीनीकरण छुईखदान 30.74 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य 25.00 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य टिकरापारा छुईखदान 25.00 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य अमलीपारा 25.00 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य अमलीडीह खुर्द 25.00 लाख, सिविल अस्पताल खैरागढ़ में तीन डायलिसिस मशीन युक्त डायलिसिस इकाई 30.00 लाख, ठाकुरटोला से लावातरा मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लं. 9.00 कि.मी. ठाकुरटोला से लावातारा 2398.04 लाख, अतरिया दनिया मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) लंबाई 8.50 किमी. चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 2254.06 लाख, जुरलाकला प्रकाशपुर मेन रोड़ डोंगरगढ़ लं. 6.00 कि.मी. पुल पुलिया सहित 479.69 लाख, रगरा से खपरी मार्ग लं. 1.70 किमी. 109.34 लाख, सोनपुरी भीमपुरी मार्ग लं. 3.70 किमी. 243.39 लाख, प्रकाशपुर से टोलागांव मार्ग लं. 1.85 किमी. 105.29 लाख, खैरागढ़ के दिलीपपुर से कांचरी मार्ग लंबाई 2.20 कि.मी. 289.72 लाख, भंडारपुर से परसबोड़ मार्ग लंबाई 2.25 कि.मी. 111.35 लाख, जिला राजनांदगांव वि. खं. खैरागढ़ के भंडारपुर से परसाही मार्ग लंबाई 0.80 कि.मी. 45.13 लाख, जिला राजनांदगांव वि. खं. खैरागढ़ के सलगापाट से तेली खपरी मार्ग लंबाई 3.45 कि.मी. 162.57 लाख, उरईडंबरी से गुमानपुर मार्ग लंबाई 4.90 कि.मी. 195.23 लाख, भवानी मंदिर करेला से कोपेनवागांव मार्ग का निर्माण किमी. 4.50 किमी. 482.79 लाख, डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग से मां भवानी मंदिर प्रांगण – तक सड़क चौड़ीकरण एवं सीढ़ी निर्माण लं. 2.50 किमी. 431.31 लाख, कोटरीछापर से मोहारा मार्ग 2.40 किमी. पुल निर्माण 272.56 लाख, मुढ़ीपार से टेकापार मार्ग का निर्माण लं. 2.30 किमी. 315.75 लाख, गुमानपुर से कुसुम कुआ मार्ग का निर्माण लं. 3.175 किमी. 384.71 लाख, मुढ़ीपार से गर्रापार मार्ग का निर्माण लं. 3.30 किमी. 331.97 लाख, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल साल्हेवारा में निर्माण एवं रेनोवेशन कार्य 125.91 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास साल्हेवारा भवन निर्माण 152.97 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बकरकट्टा भवन निर्माण 152.97 लाख, पदमावतीपुर जलाशय के नहरों का जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य 178.21 लाख, खैरी जलाशय के शीर्ष कार्य का सुदृणीकरण एवं नहरों का रिमाडलिंग एवंलाईनिंग कार्य 186.16 लाख, अमलीडीह रपटा कम स्टापडेम निर्माण 279.87 लाख, मारूटोला में पिपरिया नदी पर स्टापडेम कम रपटा निर्माण 286.57 लाख, तीनपुलिया जलाशय शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्वार, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 203.72 लाख, ठाकुरटोला व्यपवर्तन योजना का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 292.61 लाख, सुरही नदी पर गोकना एनीकट कम काजवे योजना का निर्माण 758.60 लाख, अमदनिया डायवर्सन योजना के बांयी तट नहर के आर.सी.सी. ओपन ट्रफ (लंबाई 820 मी.) का निर्माण कार्य (भाग-2) खैरबना 1109.27 लाख, आमघाटकांदा मार्ग पर स्थित नाला पर उच्चस्तरीय पुल 469.74 लाख, आमघाटकांदा मार्ग पर स्थित नाला पर उच्चस्तरीय पुल लक्षणा 129.53 लाख, विकासखण्ड खैरागढ़ में गाड़ाघाट सोलर पंप आधारित नल जल योजना 49.51 लाख, विकासखण्ड खैरागढ़ में तुलसीपुर सिंगल विलेज योजना 68.04 लाख, विकासखण्ड छुईखदान में लिमो रेट्रोफिटिंग योजना 63.67 लाख, विकासखण्ड छुईखदान में भूरभूसी रेट्रोफिटिंग योजना 92.98 लाख, जिला पंचायत संशाधन केंद्र 200.00 लाख के कार्य शामिल है।
CM will lay the foundation of Collectorate and District Hospital building, will do Bhoomi Pujan for development works worth ₹470 crore today


