Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

40वां नेत्र दान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, कन्या शाला में नेत्र परीक्षण कर व्याख्यान से किया प्रेरित

40वां नेत्र दान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, कन्या शाला में नेत्र परीक्षण कर व्याख्यान से किया प्रेरित
खबर शेयर करें..

40वां नेत्र दान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, कन्या शाला में नेत्र परीक्षण कर व्याख्यान से किया प्रेरित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर सह अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम इंद्रजीत सिंह चंदरवाल के नेतृत्व तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के निर्देशानुसार बीएमओ तथा जिला सहायक नोडल अधिकारी के सहयोग से सिविल अस्पताल खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में दीप प्रज्ज्वलीत कर 40वां नेत्र दान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में डॉ प्रीति वैष्णव, डॉ अनम फातिमा, डॉ मनिशा कश्यप , नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी देवेंद्र साहू, श्रीमती शेफाली सिंह, सुशील वर्मा, विनोद रावटे, युवराज वर्मा, भूनेश्वरी कौशिक, सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित व परमेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

जिला सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव ने मरणोपरांत नेत्र दान विषय पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मरने के बाद भी हम किसी के आँखों का नूर बनकर अमर रह सकते हैं। किसी एक मृतक दानदाता के दान से ,दो कॉर्निया से दृष्टिहीन व्यक्ति को रोशन मिल सकती है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

40वां नेत्र दान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, कन्या शाला में नेत्र परीक्षण कर व्याख्यान से किया प्रेरित

नेत्र दान में नहीं है उम्र जाती लिंग का की बंधन

मृतक व्यक्ति का रिश्तेदार या मित्र भी मृतक के वारिस के सहमति से नेत्र दान करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सूचित करना चाहिए ताकि 6घंटे के भीतर प्रक्रिया पूरी की जा सके। ध्यान रहे नेत्र दान दाता की मृत्यु विषपान, जल में डूबने से, कुत्ते या सांप काटने से, एच आई व्ही एड्स, हेपेटाइट्स से न हुआ हो।

 

ज्ञात हो की 25अगस्त से 8सितंबर तक विभिन्न तरह के जागरुकता अभियान पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न सामाजिक संस्था के समाज सेवीयों, एनजीओ के सहयोग से चलाया जायेगा। ताकि आम नागरिक प्रेरित होकर इस पुनीत कार्य को अपने परिवार की परम्परा बनाएं।

कन्या शाला नेत्र परिक्षण कर व्याख्यान से किया गया प्रेरित 

इस कड़ी में शुभारंभ अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के 843छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर नेत्र दान विषय पर व्यख्यांन दे छात्राओं को प्रेरित किया गया।

साथ ही 100स्कूलों के 100शिक्षकों को भी नेत्र दान विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर, नेत्र दान संकल्प हेतु शपथ दिलवाई गई। ताकि सभी शिक्षक एक अच्छे नेत्रमित्र बन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकें।

उपस्थित सभी शिक्षको को विजन ट्रेनिंग भी दी गई, ताकि शिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थियों का सही समय पर दृष्टि परिक्षण कर चिंहित कर नेत्र विभाग के सहयोग से उचित उपचार के द्वारा विद्यार्थियों को लाभ दिलवाई जा सके।

नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा चन्देल, गेमंन देवांगन, देवेंद्र साहू ने अपनी सराहनीय सेवाएं उपलब्ध करवाए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल कमलेश्वर सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री डॉ विनीता सिंह राजपूत, डॉ दीपाली सिंह, डॉ निकिता सिंह, मोरेशवर वर्मा, राठौर, श्रीमती लक्ष्मी कर्महे, श्रीमती गायकवड़, श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, उमेश चंदवानी ने उपस्थिति देकर सक्रिय भूमिका निभाई।

नेत्रदान के लिए यहाँ करें संपर्क..

सिविल अस्पताल खैरागढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान, गंडई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला,जालबाँधा, अतरिया, मुढीपार, सालहेवारा, एवं अन्य पी एच सी, सभी आयुश्मान आरोग्य मंदिर। या फिर इन संपर्क नंबर पर फोन कर सकते है..8827155239,7089917487




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad