MP से 10 किलो सोना लेकर आ रही कार को चेकिंग टीम ने छोड़ा, टीआई सहित तीन सस्पेंड
खैरागढ़ में कार्रवाई बड़े लेन-देन की आशंका, विभागीय जांच भी

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जंगल के रास्ते 10 किलो सोना लेकर आ रहे व्यापारी की गाड़ी को गातापार जंगल में पुलिस की चेकिंग टीम ने छोड़ दिया। मामला उजागर होने के बाद एसपी लक्ष्य शर्मा ने गातापार टीआई आलोक साहू, एसआई नंदकिशारे वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को सस्पेंड कर टीआई आलोक साहू दिया है।

घटना शनिवार रात की है। गातापार में वाहनों की चेकिंग के लिए पाइंट लगाया गया था, जहां मध्यप्रदेश की दिशा से एक कार पहुंची। जांच में कार की सीट में करीब 10 किलो कच्चा सोना बरामद हुआ, जिसे रायपुर के किसी व्यापारी का होना बताया गया। वहीं सोने को लेकर किसी तरह के दस्तावेज भी कार में मौजूद लोगों के पास नहीं थे।
काफ़ी देर तक रोके गए थे कार, कुछ स्थानीय व्यापारी मामले में आये थे बचाव में
पुलिस ने काफी देर तक चेक पाइंट में गाड़ी को रोके रखा। इसके बाद कुछ स्थानीय व्यापारी मामले के बीच बचाव में पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी ने किसी तरह की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को नहीं दी और कार पर 2 हजार रुपए का चालानी कार्रवाई कर उसे जाने दिया।
इस घटना की जानकारी एसपी लक्ष्य शर्मा तक पहुंची। इसके बाद एसपी ने टीआई, एसआई और प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। एसपी लक्ष्य शर्मा ने विभागीय जांच शुरू करने की भी जानकारी दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंची थी कार,, राजधानी जाने का था प्लान
दरअसल, कच्चा सोना गातापार के चेक पाइंट से छोड़ा गया, वहां महाराष्ट्र से एमपी पहुंचा और जंगल के रास्ता छत्तीसगढ़ लाया गया था। इसे खैरागढ़ के ग्रामीण हिस्सों से होकर रायपुर तक ले जाने का प्लान तैयार किया गया था। गाड़ी नंबर के आधार पर पतासाजी शुरू की गई है।
