हाथी की करेंट से मौत पर बड़ी कार्यवाही : दो आरोपी गिरफ्तार, बिजली विभाग की लापरवाही भी उजागर
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बलरामपुर // रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के महावीरगंज इलाके में बीते शनिवार रात एक नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृत नर हाथी का पोस्टमॉर्टम कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।


हाथी की मौत का मामला आया सामने..
बलरामपुर वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि महावीरगंज के कोडाकु पारा में हाथी की मौत की सूचना मिलने पर तुरंत घटना स्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान विद्युत तार बरामद हुए, जिनके कारण हाथी करंट की चपेट में आया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है।
आरोपियों का शिकार हुआ हाथी..
घटना स्थल के पास के ही घर में रहने वाले दो व्यक्तियों, रामबरण कोड़ाकू (42 वर्ष) और विरेन्द्र कुमार कोड़ाकू (38 वर्ष), को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने अपने घर तक अवैध रूप से बिजली के तार खींचे थे। वन विभाग के अनुसार, हाथी उनके घर में आए थे और उन्होंने वहां तोड़फोड़ की थी। इसी वजह से आरोपियों ने जानवरों को करंट लगाकर नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी, जिसका खामियाजा निर्दोष हाथी ने भुगता।
बिजली विभाग की लापरवाही भी आई सामने..
इस घटना के साथ ही बिजली विभाग की भी लापरवाही उजागर हुई है। अवैध बिजली तारों की जांच के दौरान यह पाया गया कि करेंट प्रवाहित बिजली तार ठीक से नहीं रखे गए थे और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। इस मामले में बिजली विभाग के भी अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है।
वन विभाग की सख्ती जारी..
वन विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि जो भी इस घटना में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के प्रयास..
बलरामपुर वनमण्डलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और आगे से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वन क्षेत्र में और सतर्कता बढ़ाई जाएगी। साथ ही, अवैध बिजली कनेक्शन और वन्यजीव सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
