Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

9 जुआरी गिरफ्तार, 37 हजार नगदी और 9 मोबाईल जप्त 

9 जुआरी गिरफ्तार, 37 हजार नगदी और 9 मोबाईल जप्त 
खबर शेयर करें..

9 जुआरी गिरफ्तार, 37 हजार नगदी और 9 मोबाईल जप्त

 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान । जिले में अवैध जुआ-सट्टा, गांजा और शराब पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छुईखदान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर की रात महेंद्र सिंह ठाकुर के बिल्डिंग मटेरियल ऑफिस में ताश की 52 पत्ती से रुपये पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेला जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार आरोपियों में –

1. प्रेमलाल पटेल (40), कोरार्य

2. केदारनाथ साहू (28), कुटेलीखुर्द

3. मोहम्मद अख्तर (38), टिकरीपारा छुईखदान

4. ओमप्रकाश पटेल (27), भोरमपुर

5. संजू नेताम (46), टिकरीपारा छुईखदान

6. गौतम सिंह चंदेल (50), वार्ड 01 छुईखदान

7. निलेश गुप्ता (26), जमातपारा छुईखदान

8. रवि सिंह बघेल (34), रामपुर नवागांव

9. विशाल मारूतकर (40), लक्ष्मणपुर भाटापारा

10. महेंद्र सिंह ठाकुर (52), वार्ड 11 छुईखदान

 

पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी 37,000 रुपये और 9 मोबाइल फोन कीमत 33,800 रुपये, कुल मिलाकर लगभग 70,800 रुपये का माल जब्त किया है।9 जुआरी गिरफ्तार, 37 हजार नगदी और 9 मोबाईल जप्त 

इसे भी पढ़ें : बाइक को टक्कर मारते घर की दीवार तोड़ घुसा एम्बुलेंस, नशे में धुत्त था ड्राइवर, एक की हुई मौत 

इस मामले में अपराध क्रमांक 326/2025 धारा 4, 5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जुर्म गंभीर प्रकृति का होने से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

9 gamblers arrested, 37 thousand cash and 9 mobiles seized




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad