छुईखदान न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन तथा तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ईशान व्यास की अध्यक्षता में छुईखदान व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिविल वाद, नियमित आपराधिक प्रकरण, मोटरयान अधिनियम, ट्रैफिक चालान, चेक अनादरण अधिनियम, बैंकिंग विवाद, विद्युत विवाद एवं नल–जल कर से जुड़े मामलों को आपसी राजीनामा और समझौते के आधार पर निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया।![]()
पीएलवी सु नील कुमार ने जानकारी दी कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक तीन माह में किया जाता है, जिसमें पक्षकार आपसी समझदारी और भाईचारे से अपने विवादों का निपटारा करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी छुईखदान के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें अधिवक्ताओं एवं उपस्थित पक्षकारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं।
इसे भी पढ़ें : रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर..लोकेशन और फीस की भी डिटेल.. मचा घमासान
Successful organization of National Lok Adalat in Chhuikhadan Court


